Job search made easy for those with NET, SET, PhD
यूजीसी ने पोर्टल लांच किया, रजिस्ट्रेशन करो और देशभर के विश्वविद्यालयों में खाली पदों की जानकारी लो
UGC launches portal, register and get information about vacancies in universities across the country
आपने उच्च शिक्षा प्राप्त की है और नेट, सेट या पीएचडी जैसे पड़ाव पार कर लिए हैं। अब आप किसी विश्वविद्यालय में नौकरी की तलाश में हैं। लेकिन देश में इतने सारे विश्वविद्यालय हैं तो यह कैसे पता करें कि किस विश्वविद्यालय में जॉब निकली है या कोई जगह खाली है? इस मुश्किल को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने आसान कर दिया है। यूजीसी ने अपनी एक जॉब वेबसाइट लांच की है, जिस पर जाकर युवा देशभर के विश्वविद्यालयों में खाली हुए पदों की जानकारी ले सकते हैं।
खाली पदों की जानकारी के अतिरिक्त इसी पोर्टल से उम्मीदवार उस जॉब के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। यूजीसी की इस नई वेबसाइट या जॉब पोर्टल का पता है-
ugc.ac.in/jobportal
इसे आप गूगल पर यूजीसी जॉब पोर्टल लिखकर भी ढूंढ सकते हैं। यह पोर्टल उन युवाओं की राह बहुत आसान कर देगा जिन्होंने यूजीसी नेट, एसईटी यानी सेट या पीएचडी क्वालीफाई किया है। इस पोर्टल पर विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नौकरियां अपलोड करेंगे। साथ ही वे पोर्टल पर रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोफाइल देख सकते हैं। उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल को जब चाहे अपडेट भी कर सकते हैं।
कुल मिलाकर इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही उम्मीदवार का प्रोफाइल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजीसी जल्द ही इस पोर्टल को अपग्रेड करेगा और इसके बाद यहां पर गैर शैक्षिक नौकरियां भी ढूंढने और पोस्ट करने की सुविधा मिल जाएगी।
- लव कुमार सिंह
#Education #Higher_Education #Jobs #UGC #NET #SET #PHD

No comments:
Post a Comment