mondiad

Thursday, 25 May 2023

#Economics यूनिकॉर्न कंपनी क्या है? फिनटेक सैक्टर क्या है?

What is a Unicorn Company?


General Knowledge- Economics 



यूनिकार्न कंपनी क्या होती है?  What is a Unicorn Company?

यूनिकार्न ऐसी स्टार्टअप कंपनियों को कहा जाता है जिनका मूल्यांकन एक अरब डॉलर या उससे अधिक होता है। मध्य अक्टूबर 2021 तक देश में एक अरब डॉलर से अधिक हैसियत वाले स्टार्ट अप की संख्या 70 से ज्यादा हो गई। 2014 तक देश में सिर्फ चार यूनिकॉर्न थे। अगस्त 2020 में यह संख्या 21 थी। 33 स्टार्ट अप तो 2021 में ही यूनिकॉर्न बने हैं। जहां  तक स्टार्ट अप की बात है तो स्टार्ट अप ऐसी नई कंपनी को कहते हैं जिसे स्केलेबल और रिपीटेबल बिजनेस मॉडल को प्राप्त करने के लिये बनाया जाता है। ये कंपनियां विकास के चरण में होती हैं। इनमें फंडिंग भी दोस्तों, पारिवारिक सदस्यों या बैंक लोन आदि के जरिये होती है। सफल रहने पर इन्हें बाद में निवेशक मिल जाते हैं। ये कंपनियां ऐसे उत्पाद या सेवा को प्रस्तुत करती हैं जो अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं थी। एक समय था जब दुनिया में डॉट कॉम बबल का दौर आया और बहुत सी नई डॉट कॉम कंपनियां बनी। उस समय इन्हें स्टार्ट अप कंपनियां कहा गया। इसके बाद नई कंपनियों के लिये यह शब्द प्रयोग होने लगा। लेकिन स्टार्ट अप के लिए केवल नई कंपनी ही होना पर्याप्त नहीं है। स्टार्ट अप कंपनी में अनूठे उत्पाद/सेवा, निजी फंडिंग के अलावा नया वर्क कल्चर भी होता है और इनमें कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए कर्मचारियों में कैजुअल एटीट्यूड को भी बढ़ावा दिया जाता है।


फिनटेक सेक्टर का क्या अर्थ है? इसमें किस क्षेत्र की कंपनियां आती हैं? What is meant by Fintech Sector? Which sector companies come in this?

फिनटेक (FinTec) फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी का संक्षिप्त रूप है। वित्तीय कार्यों में टेक्नोलॉजी के उपयोग को फिनटेक कहा जाता है। बैंकों की मदद से डिजिटल रूप में लेन-देन करने वाली कंपनियां इस क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। जैसे यूपीआई, भीम ऐप, पेटीएम, गूगल पे, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज आदि। भारत इस समय फिनटेक कंपनियों का हब बन गया है। भारत में इस समय फिनटेक अपनाने की गति 87 प्रतिशत है जो वैश्विक गति (64 फीसदी) से भी बहुत अधिक है।


हवाई जहाज में पड़ने वाले ईंधन एटीएफ का पूरा नाम क्या है? What is the full form of Airplane Fuel ATF?

एटीएफ का पूरा नाम है- एविएशन टरबाइन फ्यूल। यह  इसलिये चर्चा में आया क्योंकि पिछले दिनों देश में पेट्रोल के दाम एटीेएफ से भी ज्यादा हो गए।

पहली बार किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन  का अध्यक्ष बनाया गया है। यह भारतीय कौन हैं? For the first time, an Indian has been made the President of the World Steel Association. Who are these Indians?

जेएसडब्लू स्टील लिमिटेड के सीएमडी सज्जन जिंदल को 2020-21 के लिये वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। इस एसोसिएशन का गठन 1967 में हुआ था। इसका मुख्यालय बेल्जियम में है।

नागरिक विमानन मंत्रालय ने किस नई निजी एयरलाइंस को परिचालन की मंजूरी दी है? Which new private airline has been approved by the Civil Aviation Ministry to operate?

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की 'आकासा' एयरलाइंस को परिचालन की मंजूरी मिली है। इस प्रकार भारतीय हवाई क्षेत्र में 2022 की गर्मियों से एक नई एयरलाइंस की सेवा लोगों को मिलेगी।

इन दिनों देश में कोयला संकट की खबरें आ रही हैं। कोयले से संबंधित कुछ तथ्य जिन पर प्रश्न बनते हैं। These days there are reports of coal crisis in the country. Some facts related to coal on which questions are raised.

  • भारत में पहली बार किस इलाके में कोयले का औद्योगिक खनन हुआ? (उत्तर- पश्चिम बंगाल के रानीगंज के नारायणकुड़ी इलाके में 1774 में, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा)
  • कोयले के उत्पादन और खपत में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है? (उत्तर- भारत कोयले के उत्पादन और खपत, दोनों में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।)
  • दुनिया में कोयले के सबसे बड़े भंडार कहां पर हैं? (उत्तर- दुनिया में कोयले के सबसे बड़े भंडार अमेरिका, रूस, आस्ट्रेलिया, चीन और भारत में हैं।)
  • भारत के पास कितना कोयला भंडार है? (उत्तर- कोयला मंत्रालय के अनुसार भारत के पास 319 अरब टन कोयला भंडार है। 
  • भारत में कोयला भंडार वाले शीर्ष राज्य कौन से हैं? (उत्तर- झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र कोयला भंडार के मामले में शीर्ष पर हैं।)

सीबीजी का पूरा नाम क्या है? वाहनों में इसे सीएनजी के स्थान पर क्यों प्रयोग किया जा रहा है? What is the full form of CBG? Why is it being used in place of CNG in vehicles?

सीबीजी का पूरा नाम है- कप्रेस्ड बायो गैस। सरकार अब सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के स्थान पर सीबीजी को तरजीह दे रही है। दरअसल सीबीजी, सीएनजी से सस्ती पड़ती है। इसका माइलेज भी अच्छा है। सीएनजी का स्रोत सीमित है, जबकि सीबीजी को पराली, कूड़े, गोबर, खेती की बची हुई सामग्री  आदि से बनाया जा सकता है जो देश में भरपूर मात्रा में है। इससे पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने कौन से दो नये स्टॉक एक्सचेंज को गठित करने की मंजूरी दी है? Which two new stock exchanges have been approved by SEBI i.e. Securities Exchange Board of India? 

सेबी ने गोल्ड एक्सचेंज और सोशल स्टॉक एक्सचेंज के गठन को मंजूरी दी है।  गोल्ड एक्सचेंज में निवेशक अपने सोने के बदले प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक रिसीट्स का कारोबार कर सकेंगे। इससे देश में सोने का कारोबार ज्यादा बेहतर तरीके से हो सकेगा। सोशल स्टॉक एक्सचेंज में एनजीओ को फंड जुटाने  की सुविधा मिलेगी।


सरकार वाहनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन को अनिवार्य करने की योजना बना रही है। फ्लेक्स फ्यूल इंजन क्या होता है? The government is planning to make flex fuel engines mandatory in vehicles. What is a Flex Fuel Engine?

जो इंजन एक से अधिक प्रकार के ईंधन से चलने योग्य हो, वह फ्लेक्स फ्यूल इंजन कहलाता है। यानी जो इंजन पेट्रोल/डीजल से भी चल जाए और एथनाल जैसे ईंधन  से भी चल जाए।


रिजर्व बैंक ने सितंबर 2021 के अंत में किस बैंक को पीसीए से बाहर कर दिया है? पीसीए क्या है? Which bank has been taken out of PCA by the Reserve Bank of India at the end of September 2021? What is PCA?

रिजर्व बैंक ने ओवरसीज बैंक को पीसीए के दायरे से बाहर कर दिया है। पीसीए यानी 'प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन'। इसे पीसीएएफ भी कहते हैं। एफ का अर्थ फ्रेमवर्क है। पीसीए एक फ्रेमवर्क या व्यवस्था है जिसके तहत किसी बैंक के कमजोर वित्तीय पहलुओं पर रिजर्व बैंक नजर रखता है। अगर कोई बैंक कैपिटल रेशियो, एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी जैसे मामलों में एक निश्चित सीमा के नीचे जाता है तो उस बैंक को जोखिम भरा माना जाता है। जो बैंक पीसीए के दायरे में रखा जाता है, उस पर रिजर्व बैंक कई तरह की पाबंदियां लगाता है, जैसे बैंक को नये लोन बांटने, शाखाएं खोलने, लाभांश देने समेत कई कदम उठाने से रोक दिया जाता है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने यूको बैंक को भी पीसीए से बाहर किया था।

देश में बैड बैंक को किस नाम से जाना जाता है? By what name is the bad bank known in the country?

बैड बैंक का पूरा नाम नेशनल असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल NARCL) है। हाल ही में सरकार ने बैड बैंक को 30,600 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है ताकि बैड बैंक बैंकों के फंसे कर्ज (एनपीए) का अधिग्रहण कर सके। यहां बताते चलें कि बैड बैंक का काम किसी भी बैड असेट को गुड असेट में बदलने का होता है। आमतौर पर बैड बैंक एनपीए का 15 फीसदी नकद के रूप में संबंधित बैंक को देता है और 85 फीसदी के लिये सिक्योरिटी रिसीट देता है।

एवरग्रैंड संकट क्या है? यह दुनिया में चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है? What is the Evergrand Crisis? Why is this a topic of discussion in the world?

एवरग्रैंड चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है। चीन के बड़े-बड़े अपार्टमेंट, शाॉपिंग मॉल और ऑफिस में से अधिकांश इसने ही बनाए हैं। यह इस समय कंगाली के कगार पर पहुंच गई है। इसे चीन के निवेशक सहम गए हैं और वैश्विक शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। रियल स्टेट कंपनियां चीन की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही हैं। यदि वे अपने कर्ज चुकाने में विफल रहती हैं तो इसका असर दुनिया भर में दिखने की आशंका है।


नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम क्या है, जिसे 22 सितंबर 2021 से शुरू किया गया है? What is the National Single Window System, which has been launched from 22nd September 2021?

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह एकल खिड़की सिस्टम है। इस पर केंद्र सरकार के 18 विभाग और नौ राज्य अभी जुड़े हैं। आगे और विभाग और राज्य जुड़ेंगे। इस प्लेटफार्म के शुरू होने से अब कारोबारियों को किसी परियोजना के लिए अलग-अलग विभागों से मंजूरी नहीं लेनी पड़ेगी, बल्कि एक ही जगह आवेदन करने से उनका काम हो जायेगा।


- लव कुमार सिंह


No comments:

Post a Comment

What do you mean by Jargon? शब्दजाल से आप क्या समझते हैं?

What do you mean by Jargon? शब्दजाल से आप क्या समझते हैं? (सीसीएसयू  बीएजेएमसी, मास मीडिया राइटिंग स्किल्स के  2022 के पेपर में आया 3 अंकों ...